जब आप का किसी से लगाव हो जाये तो आप उसके लिए क्या कुछ नही करते! नमो नमो मंदिर, कौशाम्बी नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्ष वर्धन सिंह और आप आए हैं रोमांच की दुनिया मे। image source: huffingtonpost.in लगाव क्या होता है इसके बारे मे जानने के लिए आज हम जानेंगे उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के एक गांव भगवानपुर मे बने मंदिर जिसका नाम है नमो नमो मंदिर। इस गांव के पुजारी ब्रजेंद्रनाथ मिश्रा ने अपने घर के पास के एक शिवलिंग के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति की स्थापना की। उनके अनुसार यह एक शिव मंदिर है जिसमें नरेंद्र मोदी उनकी पूजा कर रहे हैं। प्रत्येक दिन वहां पर शिव जी की पूजा होती है और फिर मोदी चालीसा भी होता है। ब्रजेंद्रनाथ प्रधानमंत्री के कार्यों से अत्यंत प्रसन्न हैं और सदैव देश की ही बात करते हैं। यद्यपि उनके इस गांव मे अभी तक कोई भी सुविधा नही पहुंची है, सड़कें सही नहीं हैं, बिजली ठीक से नही आती किंतु इन्हे विश्वास है कि ये सारी समस्याएं एक दिन समाप्त हो जायेंगी किंतु पहल...
दर्शन, आध्यात्म, कहानी, शिक्षा, आप और हम।