Skip to main content

नवरात्रि । सकारात्मकता के नौ दिन। देवी के नौ रूपों मे प्रकृति की महत्ता । रोमांच । navaratri | nine days of positivity | imporance of nature in nine forms of Devi | Romanch | The Romanch

नवरात्रि 

#navratri2020 #devi ke nine days #theromanch


एक कथा सुनाई जाती है कि एक बार ऋषि-मुनियों की एक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी ऋषि-मुनियों ने ज्ञान आदि के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती को निमंत्रित किया। शिव और शिवा दोनों वहां पधारे और उनको देखकर सभी ने उनका स्वागत किया। सभा प्रारम्भ होती इससे पहले ऋषियों के समूह ने देवाधिदेव और आदिशक्ति की अराधना व परिक्रमा करने की इच्छा की जिसे हमारे माता-पिता ने मुस्कुराकर स्वीकार किया।

उसी सभा मे भृंगी ऋषि भी थे। भृंगी ऋषि के अंदर नारी शक्ति के प्रति तुच्छ भाव थे और उनके अनुसार नारी का महत्व पुरुष के समक्ष अधिक नहीं होता था जिसके कारण वे आदिशक्ति माता पार्वती को भी बस महादेव की पत्नी के आधार पर ही सम्मान देते थे किंतु आदिमाता के रूप मे उनके अंदर कोई विशेष भाव नहीं था। जिस समय सभी ऋषियों ने महादेव और माता पार्वती की परिक्रमा की, उसी समय भृंगी ऋषि ने केवल महादेव की परिक्रमा की और देवी को छोड़ दिया।

ऐसे समय देवी ने अपनी लीला की। उन्होनें भृंगी ऋषि को सम्बोधित करके कहा कि आपको नारी शक्ति अर्थात प्रकृति की कोई आवश्यकता नहीं है इसीलिए आपके शरीर से मै प्रकृति के गुणों को ले लेती हूं तब आपपर प्रकृति का कोई भार नहीं रहेगा। ऐसा कहकर देवी ने उनसे प्रकृतिप्रदत्त सभी चीजें ले ली और अगले ही क्षण भृंगी ऋषि शून्य हो गए।

प्रकृति जिससे हमारा सम्पूर्ण शरीर बना है, उसके चले जाने से भला क्या बच सकता है? वे आत्मा के स्वरूप मे हो गए और तब उन्हें अपनी भूल का भान हुआ और उन्होनें देवी प्रकृति से क्षमा मांगी। करुण और उदार देवी ने तुरंत उन्हें क्षमा कर दिया और वापस से उन्हें प्रकृति के अवयव लौटा दिए और उन्होनें अपना शरीर प्राप्त कर लिया।

देवी या प्रकृति हम उन्हें चाहे जिस नाम से पुकारें, वे सदैव ही सर्वस्व रहीं हैं और सदैव रहेंगी। हम प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष दोनों ही रूपों से उस पर निर्भर हैं तो उसको हम क्यों कम महत्व दें। शक्ति के बिना शिव शव बनकर रह जाते हैं। उनके बिना राम रावण को मार नहीं पाते। कृष्ण भी जन्म लेते समय देवी के अनुसार चलते हैं। तमाम कथाएं प्रकृति के महत्व को वर्णित करती हैं। यहां तक कि विज्ञान भी प्रकृति को हमारे जीवन का अभिन्न अंग मानता है जिसके बिना हम नहीं रह सकते है।

आप सोच रहे होंगे कि इसमें नवरात्रि का क्या महत्व है। प्रश्न उचित है किंतु जबाब भी तैयार है।

एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन भारत मे 381 लोग आत्महत्या कर लेते हैं। क्यों? क्योंकि वे डिप्रेशन मे हैं। अब इसका यहां पर क्या काम?

पढ़ें काम के विनाश का तरीका

विश्व की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा इस समय डिप्रेशन मे है। तरह-तरह की समस्याएं उनके जीवन मे इस तरह फैली हुई हैं कि वे इंसान को दबोचकर रखे हुए हैं। ज्यों-ज्यों तरक्की बढ़ती जा रही है, लोगों मे स्पर्धा बढ़ती जा रही है और इसका परिणाम यह है कि वे स्वयं से खो रहे हैं। वे स्वयं को खोकर संसार मे आगे जाना चाहते हैं।

लोगों का जो स्वयं है ना यही प्रकृति हैं। लोग उससे दूर हो रहे हैं। आज की आवश्यकता है कि हम कुछ समय के लिए रुकें। नवरात्रि के ये नौ दिन माता को दें। उनको देकर हम प्रकृति से जुड़ें। प्रकृति का आनंद लें। स्वयं को कुछ समय के लिए समझें और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ें।

इन नौ रात्रियों मे भविष्य की कोई योजना बनाए बिना यदि केवल वर्तमान को जिया जाए तो? यदि चिंता छोड़कर अपनों को समझा जाए तो? अगर दुनिया को भूलकर बस सामने देखा जाए तो? क्या ऐसा करने से मन को शांति नहीं मिलेगी? क्या यह एक अच्छा विचार नहीं होगा कि हम अपने को जान लें और मां को अपने कष्ट बताएं और उनसे रास्ता पूछें किंतु बिना किसी दुख के?

 

नवरात्रि के इन दिनों को एक ऐसे त्यौहार के रूप मे बिताना है जो हमें सकारात्मक ऊर्जा से भर दें। जो हमें अपने आशीर्वाद से भर दे ताकि हम स्वयं को स्वयं मे पा सकें।

आपको यह पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट मे जरूर बताएं। आपकी प्रतिक्रिया से हमारा उत्साह बढ़ता है। इसके साथ ही आप हमें फॉलो कर सकते हैं और नोटिफिकेसन को भी चालू कर सकते हैं। मिलते हैं आपसे अगली पोस्ट मे। तब तक के लिए नमस्कार।

Comments

  1. नवरात्रि की बहुत बहुत बधाईयां

    ReplyDelete
  2. Very Good Sir. Your writing is mesmering. I am big fan of your's.

    ReplyDelete
  3. Well navaratri mean nine days of positivity in the forms of devi nice title i am motinvated
    Thanku

    ReplyDelete
  4. It is very interesting
    and should be known by every
    Person belonging to hindu culture in order to remove bad and negative taught against hindu culture



    We hope u will bring more for us

    Thanku

    ReplyDelete
  5. It is very interesting to know about hindu culture and it should be known by every person belonging to hindu culture in order to remove all bad taught against hindu culture


    Thanku
    Plz bring More for us
    Spread these idias

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

केदारनाथ शिवलिंग की कथा(Story of Kedarnath Shivlingam) Mythology

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे हिमालय की गोद मे स्थित केदारनाथ धाम पांचवा ज्योतिर्लिंग तथा छोटा चार धाम मे से एक धाम भी है। सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है। केदारनाथ शिवलिंग की कथा भगवान शिव के पांचवे ज्योतिर्लिंग का नाम केदारनाथ है जिसकी पौराणिक कथा दी जा रही है। भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण बदरिकाधाम(बद्रीनाथ) मे रहकर तपस्या किया करते थे। एक बार उन्होने एक पार्थिवशिवलिंग बनाया और उसकी अराधना करने लगे। उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वे शिवलिंग मे विराजकर उनकी प्रार्थना स्वीकार करें।  उनकी प्रार्थना पर भगवान शिव उस केदारतीर्थ मे प्रकट हुए और वहीं स्थित हो गए। भगवान के इस स्वरूप का नाम केदारनाथ हुआ।

राखी: भाई बहन का प्रेम । रोमांच । rakhi | love between brother and sister | The Romanch |

राखी पिछले चार दिन से सीमा उदास थी। हो भी क्यों न , राखी जो आ रही थी। हर बार उसके भैया उसके घर आते थे। दस साल के बच्चे की मां अपने भैया के सामने बच्ची हो जाती थी। प्रेम से राखी बांधती थी। जबरदस्ती मिठाई खिलाती थी और रुपए के लिए जिद करती थी। शादी के इतने सालों के बाद जब दूसरों की अपेक्षाओं मे वो कुशल गृहिणी , गम्भीर स्त्री , परिपक्व मां थी , वहीं अपने भैया के लिए वह अब भी लाडो थी , गुड़िया थी जिनके सामने वह एक साथ हंस भी सकती थी , रो भी सकती थी और गुस्सा भी हो सकती थी। इतने सालों से जिस भाई से इतना प्यार , इतना दुलार करती थी वह इस साल नहीं आ सकता था यह सोचकर वह छुप-छुप कर रोए जा रही थी। कैसे आता उसका भाई , वह तो आठ महीने पहले इस संसार को छोड़ कर ही चला गया है। महीनों तक वह रोई , बीमार भी हो गई और फिर ठीक होकर घर आ गई। रोना तो बंद हो गया था पर भैया की सूरत आंखो से न गई थी , उनका दुलार न भूल पायी थी। रह-रह कर वो याद आ ही जाते थें लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो गई। रोना बंद हुआ पर चार दिन पहले जब बाजार मे राखियों की दूकान देखी तो फिर से वही चालू हो गया। गोलू ने तो पूछा ...

असत्य का दिया। कविता। अभिषेक सिंह। हर्ष वर्धन सिंह। रोमांच। Asatya ka diya | poem | Abhishek Singh | Harsh vardhan Singh | Theromanch

" असत्य का दिया" नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम है हर्ष वर्धन सिंह और आप आएं हैं रोमांच पर। दोस्तों  आज मै आपके सामने एक कविता प्रस्तुत कर रहा जिसे भेजा है अभिषेक सिंह ने। आइए पढ़ते हैं उनकी कविता को। सिमट रहा जो शून्य में वो सत्य खण्ड खण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है , तिलमिला रहा है सत्य घुट घुट प्रमाण में , लग गए लोग सारे छल कपट निर्माण में , मृषा मस्तक पे अलंकृत सत्यता को दण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है।   पसर रही है पशुता मनुष्य आचरण में भी , सिमट रही मनुष्यता मनुष्य के शरण में ही , व्यथित स्थिति को निरूपित दूषित सा चित्त है , षड्यंत में लगे हैं सब दोगला चरित्र है। कलुष कामित अतः करण फिर भी घमण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है।   इक अदृश्य सी सभी के हस्त में कटार है , पलक झपकते ही ये हृदय के आर पार है , विष धरे हृदय में पर मुख में भरे फूल हैं , पुष्प सदृश दिख रहे मगर असल में शूल हैं , विकट उदंडता यहाँ निर्लज्यता अखण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है।   ...