Skip to main content

विक्षिप्त: प्रेम कहानी (Sad Love Story, Hindi Kahani, Love and Romance) | रोमांच । The Romanch |

विक्षिप्त

(प्रेम कहानी)

A sad love story(hindi kahani) from Romanch. short story, Romance, Love, Pain, Sacrifice 


सावन के पहले सप्ताह की भारी वर्षा ने शिगोहा की टूटी सड़क को कीचड़ से भर दिया था। मार्ग मे जगह-जगह गड्ढ़े हो गए थे जिनमे पानी भरा हुआ था। 

आज सवेरे से मौसम कुछ शांत सा था किंतु दोपहर होते-होते मेघोंं के झुंड फिर से आसमान की नीलिमा को घेरने मे सक्षम हो गए और कुछ ही देर मे अनंत आकाश के आंसू धरती के वक्ष को भिगोने लगे।

स्मिता कॉलेज मे दाखिला लेकर लौट रही थी लेकिन वर्षा की बूंदो से अपने महत्वपूर्ण कागजों को बचाने के उद्देश्य से वह चिलवल की घनी छाया के नीचे खड़ी हो गई किन्तु वर्षा की चंचल बूंदोंं ने पत्तियों का रोकना ना माना और धीरे-धीरे टपकने लगी। 

सत्रह साल की उस नवयौवना की विकसित होती काया अपने वक्ष मे उन कागजों को समेटे ईश्वर से इस वर्षा के रुकने की सतत याचना कर रही थी किंतु देवेंद्र ने आज ना रुकने का ठान रखा था। 

जहां एक ओर स्मिता का हृदय बारम्बार इस वर्षा को कोस रहा था वहीं थोड़ी दूर पर साइकिल से आते राकेश का तन-मन इस वर्षा का आनंद ले रहा था। उन्नीस साल का वह नवयुवक उसी कॉलेज मे पढ़ता था जहां स्मिता ने आज दाखिला लिया था। कक्षा मे वह कुछ आगे था और आज कुछ देरी से निकला था तभी इस समय आ रहा था। 

साइकिल मे पीछे एक बैग मे अपनी किताबें रखकर वह झूमता आ रहा था कि उसकी नजर किनारे पेड़ के नीचे खड़ी स्मिता पर पड़ी। दूर से ही उसने आने का इशारा किया किंतु लड़की ने इंकार कर दिया तो वह पास आ गया।

राकेश- "स्मिता? तुम स्मिता ही हो ना?" 

और फिर ध्यान से एक बार देखकर उसने बिना रुके कहना प्रारम्भ रखा,"ये बारिश रुकने वाली नहीं लगती आज तो अपनी किताबें इस बैग मे डाल दो और खुद पीछे बैठ जाओ। अकेली कब तक खड़ी रहोगी?"

परिस्थिति की प्रतिकूलता को देखते हुए स्मिता ने अनमने ढंग से अपने कागजोंं को राकेश के बैग मे रखा और उसे हाथ मे पकड़ के पीछे बैठ गई और राकेश फिर से मस्ती से झूमता, गाना गाते हुए चलने लगा।

स्मिता की पहले दिन की असहजता धीरे-धीरे कम हो गई और राकेश का रोमांच बढ़ता गया। अब कॉलेज से लौटते हर दिन उसकी साइकिल पर स्मिता का बैठना दोनों के लिए स्वाभाविक हो गया और विपरीत लिंगो का यह आकर्षण कब प्रेम मे परिणत हुआ यह दोनों को ही पता ना लगा।

A sad love story(hindi kahani) from Romanch. short story, Romance, Love, Pain, Sacrifice 

पिछले चार महीने मे स्मिता और राकेश ने एक दूसरे को ना जाने कितने आलिंगन दिए, प्रेम के कितने सजीले पारितोषिक दिए, एक दूसरे मे कितना रमे रहे। आकलन करना कठिन है किंतु वास्तव मे उन दोनों का मधुर प्रेम उनके चेहरे की प्रसन्नता व उत्साह से परिलक्षित हो जाता था जब वे एक दूसरे को मिलते थे।

एक दिन रास्ते पर पड़ने वाले एक बगीचे मे राकेश को अपनी गोद मे लिटा के स्मिता ने उससे अपना कष्ट जाहिर किया। 

स्मिता- "राकेश!"

"हूं"

"तुम जानते हो ना कि हमारे गांव का माहौल कैसा है?"

"बहुत सुंदर, बिल्कुल तुम्हारे जितना" राकेश ने उसकी हथेली चूम ली।

"तुम समझ नही रहे" स्मिता पुट मे चिंता के भाव मिश्रित कर रही थी। "हमारे यहां हमे एक दूसरे से मिलने से रोक दिया जाएगा।"

राकेश उठकर बैठ गया। उसने इतने दिनों मे यह बहुत सोचा था। गांवो मे जाति और गोत्र का बहुत चलन है। गोत्र को लेकर कितनी हत्याएं, कितने कत्ल हो गए। उसने स्मिता को खींचकर अपने सीने से लगा लिया।  

राकेश का कॉलेज पूरा हो गया था। उसे अब शहर जाना था और स्मिता के लिए उसका वियोग असहनीय था। उसने अपने घर पर बात करने का प्रयास किया था किंतु उसे अतीत की दुःखद घटनाओं से यह पता चल चुका था कि उसकी बात कभी नहीं सुनी जाएगी। उसने अपना निर्णय कर लिया था।

A sad love story(hindi kahani) from Romanch. short story, Romance, Love, Pain, Sacrifice 

दो वर्ष बीत गए थे। स्मिता का पेट अब स्पष्ट दिखने लगा था। आठवां महीना चढ़ा था। आज उसे दर्द हो रहा था और राकेश डॉक्टर को बुलाने गया था। पलंग पर लेटी-लेटी स्मिता स्मृति के चलचित्रोंं का अवलोकन कर रही थी। 

दो साल पहले जब उसने राकेश के साथ घर से भागना सोचा था तब उसके मन मे भविष्य को लेकर अनेकों आशंकाएं थी। कहां जाना है, कैसे रहना है, क्या वे दोनों रह पाएंगे, किसी परिवार वाले के बिना रहना कैसे होगा, अनेकों प्रश्न थे किंतु राकेश और उसके संकल्प और हिम्मत ने हर समस्या से जीत दिलाया। 

गांव से सैकड़ो मील दूर इस शहर मे राकेश ने एक प्राइवेट स्कूल मे पढ़ाना शुरू कर दिया था और स्मिता घर मे रहती थी। जिंदगी सही से चल रही थी छोटी-मोटी समस्याओं के साथ। थोड़ी ही देर मे डॉक्टर आ गई।

राकेश-"देखिए मैम आज सुबह से ही दर्द हो रहा है।" उसकी चिंता जायज थी।

डॉक्टर-"चलो मै आ गई हूंं। देखती हूं कि क्या है"

कुछ निरीक्षण करके डॉक्टर ने कहा,"लगता है जैसे समय आ गया है। इसे लेकर अस्पताल चलो।

राकेश ने हां मे सिर हिलाकर तैयारी शुरू कर दी।

स्मिता के घर से निकलने के बाद से ही उसका भाई मोहित और पिता बलदेव उसे खोज रहे थे। बदनामी और अपमान का जहर उनके रक्त मे क्रोध बनके उबल रहा था। कई शहरों, गांवो, कस्बों मे खोजने के बाद जब वह न मिली तो उन्होने घर लौटना उचित समझा। यद्यपि वे गांव लौट गए थे किंतु उनके कुछ लोग अब भी सक्रिय थे और आज अचानक घंटी बजी।

अस्पताल मे परेशानी से इधर-उधर टहलता राकेश बार-बार दरवाजे की तरफ देखता जहां स्मिता को रखा गया था। उसकी व्याकुलता चरम पर थी और धैर्य शून्य। बार-बार अंदर से बाहर आते कर्मचारियों से कुछ पूछना चाहता किंतु उचित प्रश्न ना चुन पाता और स्वयं मे भ्रमित सा खड़ा रह जाता।

आधे घंटे की युगप्रतीक्षा का अंत हुआ और बालक के रोने की आनंददायक ध्वनि आई। राकेश के सम्पूर्ण शरीर मे रोमांच का अद्भुत संचार हुआ। प्रेम और करुणा का प्रवाह उसको भावविहल कर गया और कंठ ने स्वर का साथ छोड़ दिया। जीवन की सम्पूर्ण तपस्या का जैसे फल मिला हो उस पिता को जो अंदर जाकर अपने पुत्र को देखने के लिए छटपटा रहा था। भावना की असाधारण तीव्रता का वेग जब उससे ना सहा गया तो वह लगभग दौड़ते हुए अंदर की चला कि एकदम से वह रुक गया।उसकी उत्साहित भावना शून्य तथा आंखो की ज्योति काली हो गई थी। तीव्रता का मार्ग अवरुद्ध हो चुका था और अभिलाषाओं की लहरें शांत। 'धांंय' के एक उच्च शोर से सारा अस्पताल सन्न हो गया। रक्त की फुहार राकेश के सिर के पिछले हिस्से से निकलकर उसकी पीठ से होते हुए फर्श को लाल कर रही थी। धम्म की एक आवाज के साथ राकेश फर्श पर गिरा। पल भर मे उसके प्राणों ने उसका शरीर छोड़ दिया था।

इस भयानक दृश्य को देखकर सन्न खड़े अस्पताल के कर्मचारियों ने मुख्य गेट की तरफ देखा तो पांच लड़कों का एक समूह खड़ा था जिसके सबसे आगे के लड़के के हाथ मे बंदूक थी। भावनाशून्य खड़े उस लड़के ने बिना कोई शब्द कहे अपनी बंदूक नीचे रख दी जब उसने सामने एक बच्चे को अपनी गोद मे लिए विक्षिप्त स्मिता को देखा।

 (समाप्त)

पढ़ें अगली कहानी" पथिक"


A sad love story(hindi kahani) from Romanch. short story, Romance, Love, Pain, Sacrifice 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

केदारनाथ शिवलिंग की कथा(Story of Kedarnath Shivlingam) Mythology

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे हिमालय की गोद मे स्थित केदारनाथ धाम पांचवा ज्योतिर्लिंग तथा छोटा चार धाम मे से एक धाम भी है। सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है। केदारनाथ शिवलिंग की कथा भगवान शिव के पांचवे ज्योतिर्लिंग का नाम केदारनाथ है जिसकी पौराणिक कथा दी जा रही है। भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण बदरिकाधाम(बद्रीनाथ) मे रहकर तपस्या किया करते थे। एक बार उन्होने एक पार्थिवशिवलिंग बनाया और उसकी अराधना करने लगे। उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वे शिवलिंग मे विराजकर उनकी प्रार्थना स्वीकार करें।  उनकी प्रार्थना पर भगवान शिव उस केदारतीर्थ मे प्रकट हुए और वहीं स्थित हो गए। भगवान के इस स्वरूप का नाम केदारनाथ हुआ।

पश्चिमी एवं भारतीय संस्कृति में अंतर । Difference between Western and Indian civilization. by the romanch

पश्चिम तथा भारतीय संस्कृति में अंतर पश्चिमी संस्कृति और भारतीय दोनों ही संस्कृतियों ने अच्छाई , बुराई , धर्म , ईश्वर , मोक्ष , मुक्ति , पाप-पुण्य , स्वर्ग आदि के विषय में सदियों से चर्चा की है। हज़ारों दृष्टिकोणों के बाद भी किसी ऐसे सटीक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है कि परम सत्य कैसा है। क्या है। वस्तुतः हम इतने समय के पश्चात भी भूमि पर ही हैं। ऐसे मे ये जानना आवश्यक है कि हमने दोनों शैलियों के मध्य क्या अंतर पाया ? ईश्वर और भगवान मे अंतर पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ईश्वर ने अपना संदेश किसी व्यक्ति के द्वारा भेजा , उसी व्यक्ति ने लोगों को उसके विषय मे बताया। उसने ईश्वर के यश की कहानियां सुनाई और तमाम और बातें बताई किंतु उसमें ईश्वर के विषय मे अधिक पता न चला। भारतीय संस्कृति मे भगवान और ईश्वर दो अलग-अलग अर्थ वाले शब्द हैं। भगवान ऐसे महान व्यक्तियों को कहते हैं जिन्होनें हमारे जैसे ही जन्म लिया , इस धरती पर घूमे , जिनका जीवन हमारे जीवन से अधिक संघर्षपूर्ण रहा किंतु उन्होनें कभी हार नहीं मानी। वे आगे बढ़ते गए और उसके संकल्प , उसकी क्षमताओं को हमने सामान्य मनुष्य से बढ़कर मा...

राखी: भाई बहन का प्रेम । रोमांच । rakhi | love between brother and sister | The Romanch |

राखी पिछले चार दिन से सीमा उदास थी। हो भी क्यों न , राखी जो आ रही थी। हर बार उसके भैया उसके घर आते थे। दस साल के बच्चे की मां अपने भैया के सामने बच्ची हो जाती थी। प्रेम से राखी बांधती थी। जबरदस्ती मिठाई खिलाती थी और रुपए के लिए जिद करती थी। शादी के इतने सालों के बाद जब दूसरों की अपेक्षाओं मे वो कुशल गृहिणी , गम्भीर स्त्री , परिपक्व मां थी , वहीं अपने भैया के लिए वह अब भी लाडो थी , गुड़िया थी जिनके सामने वह एक साथ हंस भी सकती थी , रो भी सकती थी और गुस्सा भी हो सकती थी। इतने सालों से जिस भाई से इतना प्यार , इतना दुलार करती थी वह इस साल नहीं आ सकता था यह सोचकर वह छुप-छुप कर रोए जा रही थी। कैसे आता उसका भाई , वह तो आठ महीने पहले इस संसार को छोड़ कर ही चला गया है। महीनों तक वह रोई , बीमार भी हो गई और फिर ठीक होकर घर आ गई। रोना तो बंद हो गया था पर भैया की सूरत आंखो से न गई थी , उनका दुलार न भूल पायी थी। रह-रह कर वो याद आ ही जाते थें लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो गई। रोना बंद हुआ पर चार दिन पहले जब बाजार मे राखियों की दूकान देखी तो फिर से वही चालू हो गया। गोलू ने तो पूछा ...