Skip to main content

भीमशंकर शिवलिंग की कथा (Story of Bheemshankar Shivlingam) Mythology

भीमशंकर ज्योतिर्लिंग


सह्याद्रि पहाड़ियों के पास पुणे से 110 किलोमीटर दूर छठे ज्योतिर्लिंग भीमशंंकर का मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि पास से बहती भीमा नदी का उद्गम इसी मंदिर से होता है।

 सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है।

भीमशंकर शिवलिंग की कथा

भगवान शिव का छठा ज्योतिर्लिंग भीमशंकर है।

बात तब की है जब त्रेता मे भगवान राम का जन्म हुआ था। उस समय कर्कट और पुष्कसी नाम के एक राक्षस दम्पति ने महर्षि अगस्त्य के शिष्य महान रामभक्त सुतीक्ष्ण को आहार बनाने के उद्देश्य से यात्रा की। जैसे ही वे दोनों महान ऋषिभक्त के सामने गए, सुतीक्ष्ण ने उन दोनों ने अपने तपबल से भस्म कर दिया। 

इस दम्पति की कर्कटी नाम की एक कन्या थी जिसका विवाह विराध नाम के एक राक्षस के साथ हुआ था। विराध को भगवान राम ने मार दिया जिसके बाद कर्कटी सह्य पर्वत पर अकेली रहने लगी। एक दिन वहां रावण का छोटा भाई कुम्भकर्ण आया और अकेली स्त्री देखकर उसने कर्कटी का बलात्कार किया और वापस लंका लौट गया। कुम्भकर्ण का वीर्य कर्कटी के गर्भ मे पहुंच गया जिससे उसे एक संतान प्राप्त हुई जिसका नाम भीम पड़ा।

दानव भीम अपने पिता के समान ही अत्यंत भयंकर, दुष्ट, दुराचारी और पापी था। एक समय जब उसकी माता ने उसे यह सारी घटना बताई तब उसने क्रोध मे आकर श्रीहरि विष्णु को हराने की सपथ ली और ब्रह्मदेव की तपस्या करने लगा। लम्बे समय तक तपस्या करने के बाद ब्रह्मदेव प्रकट हुए और उससे वरदान मांगने को कहा जिसपर उसने नारायण को हराने वाली अपार शक्ति मांग ली।

शक्ति प्राप्त करके दानव ने स्वर्ग पर चढ़ाई की और इंद्र को जीत लिया। अपनी सहायता के लिए इंद्र ने श्रीहरि को बुलाया और ब्रह्मदेव के वरदान का सम्मान करते हुए पराजय स्वीकार की। गर्व से भरे हुए राक्षस ने पृथ्वी के अलग-अलग राज्यों पर चढ़ाई की और उसे जीत लिया। उस समय कामरूप देश के राजा शिवभक्त सुदक्षिण थे जिसको उसने हराकर बंदी बना लिया।

बंदी बने राजा और उनकी रानी राजवल्लभा दक्षिणा एक पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी अराधना करने लगे। इधर देवताओं ने शिवजी से प्रार्थना की कि वे उनकी रक्षा करें तब शिवजी ने उनको आश्वासन दिया और राजा सुदक्षिण की तपस्या दिखाकर कहा कि शीघ्र ही उन्हे ही इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।

जब राजा सुदक्षिण शिवपूजा मे लगे हुए थे तभी किसी ने जाकर राक्षस भीम से कह दिया कि राजा कोई तप कर रहा है। राक्षस इतना सुनते ही क्रोध मे भरकर नंगी तलवार लिए आया और राजा को कुछ अनुष्ठान करते देख क्रोध मे शिवलिंग पर वार करने चल दिया। किंतु राक्षस शिवलिंग तक पहुंच पाता इससे पहले ही भगवान शिव विकराल रूप मे प्रकट हुए और उन्होनें हुंकार से भीम का नाश कर दिया।

राक्षस के वध के पश्चात सभी जन सुखी हुए और तब देवताओं और ऋषियों ने प्रार्थना की कि हे भगवन आप इस निंदित भूमि मे वास करके इसे परमपवित्र करें और तभी से शिवजी ने वहांं निवास किया और उस शिवलिंग का नाम भीमशंकर हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ शिवलिंग की कथा(Story of Kedarnath Shivlingam) Mythology

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे हिमालय की गोद मे स्थित केदारनाथ धाम पांचवा ज्योतिर्लिंग तथा छोटा चार धाम मे से एक धाम भी है। सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है। केदारनाथ शिवलिंग की कथा भगवान शिव के पांचवे ज्योतिर्लिंग का नाम केदारनाथ है जिसकी पौराणिक कथा दी जा रही है। भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण बदरिकाधाम(बद्रीनाथ) मे रहकर तपस्या किया करते थे। एक बार उन्होने एक पार्थिवशिवलिंग बनाया और उसकी अराधना करने लगे। उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वे शिवलिंग मे विराजकर उनकी प्रार्थना स्वीकार करें।  उनकी प्रार्थना पर भगवान शिव उस केदारतीर्थ मे प्रकट हुए और वहीं स्थित हो गए। भगवान के इस स्वरूप का नाम केदारनाथ हुआ।

पश्चिमी एवं भारतीय संस्कृति में अंतर । Difference between Western and Indian civilization. by the romanch

पश्चिम तथा भारतीय संस्कृति में अंतर पश्चिमी संस्कृति और भारतीय दोनों ही संस्कृतियों ने अच्छाई , बुराई , धर्म , ईश्वर , मोक्ष , मुक्ति , पाप-पुण्य , स्वर्ग आदि के विषय में सदियों से चर्चा की है। हज़ारों दृष्टिकोणों के बाद भी किसी ऐसे सटीक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है कि परम सत्य कैसा है। क्या है। वस्तुतः हम इतने समय के पश्चात भी भूमि पर ही हैं। ऐसे मे ये जानना आवश्यक है कि हमने दोनों शैलियों के मध्य क्या अंतर पाया ? ईश्वर और भगवान मे अंतर पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ईश्वर ने अपना संदेश किसी व्यक्ति के द्वारा भेजा , उसी व्यक्ति ने लोगों को उसके विषय मे बताया। उसने ईश्वर के यश की कहानियां सुनाई और तमाम और बातें बताई किंतु उसमें ईश्वर के विषय मे अधिक पता न चला। भारतीय संस्कृति मे भगवान और ईश्वर दो अलग-अलग अर्थ वाले शब्द हैं। भगवान ऐसे महान व्यक्तियों को कहते हैं जिन्होनें हमारे जैसे ही जन्म लिया , इस धरती पर घूमे , जिनका जीवन हमारे जीवन से अधिक संघर्षपूर्ण रहा किंतु उन्होनें कभी हार नहीं मानी। वे आगे बढ़ते गए और उसके संकल्प , उसकी क्षमताओं को हमने सामान्य मनुष्य से बढ़कर मा...

राखी: भाई बहन का प्रेम । रोमांच । rakhi | love between brother and sister | The Romanch |

राखी पिछले चार दिन से सीमा उदास थी। हो भी क्यों न , राखी जो आ रही थी। हर बार उसके भैया उसके घर आते थे। दस साल के बच्चे की मां अपने भैया के सामने बच्ची हो जाती थी। प्रेम से राखी बांधती थी। जबरदस्ती मिठाई खिलाती थी और रुपए के लिए जिद करती थी। शादी के इतने सालों के बाद जब दूसरों की अपेक्षाओं मे वो कुशल गृहिणी , गम्भीर स्त्री , परिपक्व मां थी , वहीं अपने भैया के लिए वह अब भी लाडो थी , गुड़िया थी जिनके सामने वह एक साथ हंस भी सकती थी , रो भी सकती थी और गुस्सा भी हो सकती थी। इतने सालों से जिस भाई से इतना प्यार , इतना दुलार करती थी वह इस साल नहीं आ सकता था यह सोचकर वह छुप-छुप कर रोए जा रही थी। कैसे आता उसका भाई , वह तो आठ महीने पहले इस संसार को छोड़ कर ही चला गया है। महीनों तक वह रोई , बीमार भी हो गई और फिर ठीक होकर घर आ गई। रोना तो बंद हो गया था पर भैया की सूरत आंखो से न गई थी , उनका दुलार न भूल पायी थी। रह-रह कर वो याद आ ही जाते थें लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो गई। रोना बंद हुआ पर चार दिन पहले जब बाजार मे राखियों की दूकान देखी तो फिर से वही चालू हो गया। गोलू ने तो पूछा ...