Skip to main content

मनुष्य की अनियंत्रित इच्छाएं व स्थिरता | रोमांच । (philosophical ideas) । theromanch

Philosophy from Romanch. Thoughts of true life, Struggle of harsh life and technique to find victory.

मनुष्य की अनियंत्रित इच्छाएं व स्थिरता

प्रारम्भ से ही मनुष्य मे एक गुण अन्य जीवों से भिन्न रहा है और वह है संचय का। अन्य सभी जीव वर्तमान के लिए जीते हैं किंतु मनुष्य भविष्य की योजनाओं को बनाकर चलता है। साधारणतयः यह एक लाभकारी गुण है किंतु इसके दुष्परिणाम भी हैं।

Philosophy from Romanch. Thoughts of true life, Struggle of harsh life and technique to find victory.

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हर्ष वर्धन सिंह और आप आए हैं रोमांच मे।

theromanch

मानवीय स्वभाव

मानव का स्वभाव है बेहतर भविष्य के लिए कार्य करना। जीवन के उस हिस्से से जहां उसमें समझने की शक्ति विकसित होती है, वह आने वाले समय के लिए तैयारी प्रारम्भ कर देता है। यही कारण है कि मनुष्य ने अन्य किसी भी जीव की अपेक्षाकृत सर्वाधिक प्रगति की है। 
उसकी प्रत्येक घटना के कारण को जानने की अभिलाषा व अधिक प्राप्त करने की आकांक्षा ने उसके लिए प्रगति के अनेक मार्ग खोले जहां उसने अनेकों सुख के साधनों का लाभ उठाया तथा समग्र विश्व को आनंद के प्रखर बिंदु तक ले गया किंतु उसकी अक्षुण्ण जिजीविषा ने उसके अंतर्मन को अत्यधिक चोट पहुंचाई।

असंतुष्ट इच्छाएं

मनुष्य के दुःखों का प्रथम कारण है उसकी इच्छा। समस्त इच्छाएं पूरी होना असम्भव है क्योंकि एक इच्छा पूरी होने के पश्चात ही दूसरी का उद्भव होता है। एक मनुष्य की अधूरी इच्छा तथा उसका पूरा ना होना एक क्रम से उसके लिए हानिकारक बनता है जिसे भगवद्गीता मे भगवान ने स्पष्ट किया है।

Philosophy from Romanch. Thoughts of true life, Struggle of harsh life and technique to find victory.

मनुष्य का क्रमागत पतन

भगवान कहते हैं कि इंद्रियो द्वारा नियंत्रित मनुष्य की आसक्ति उन इच्छाओं मे इतनी अधिक हो जाती है कि उसे काम की श्रेणी मे रख दिया जाता है। व्यक्ति के प्रयास करने के पश्चात भी काम के पूर्ण ना होने पर उसमें क्रोध का जन्म होता है। क्रोधी व्यक्ति को किसी भी वस्तु का भान नहीं होता उसमे विनाश की प्रकृति जन्म लेती है और क्रोध के शांत होने पर उसमें मोह जन्म ले लेता है। क्रोधी व्यक्ति मोह के मायापाश मे फंंस जाता है और अधिक मोह से उसकी स्मरणशक्ति का नाश होता है, बुद्धि नष्ट होती है और व्यक्ति का पतन होता है।

दिशाहीनता

जीवन मे कर्म की प्रधानता अनिवार्य है। बिना संघर्ष के जीवन का होना असम्भव है किंतु कर्म की दिशा का सुनिश्चित होना भी आवश्यक है। मनुष्य निरंतर आधुनिक होने का प्रयास कर रहा है किंतु वह केवल भौतिक संसाधनों मे नवीनता की खोज कर रहा है। वह अपने अंतर्मन के विकास के लिए आवश्यक प्रयासों की अनदेखी करता है जिसके कारण वह जटिल समस्याओं से घिर जाता है और उन्ही समस्याओं से विकल होकर भटकता रहता है उसे आवश्यक दिशा प्राप्त नही होती।

Philosophy from . Thoughts of true life, Struggle of harsh life and technique to find victory.

अस्थिरता से स्थिरता की यात्रा(आत्म दर्शन)

मानव की आत्मिक उन्नति का रास्ता आत्म दर्शन है। वैराग्यता के तीन प्रश्न 1. तुम कौन थे, 2.तुम कौन हो, 3.तुम कौन होगे, आत्मसंयम के लिए मुख्य हैं। तुम संसार को कैसे देखना चाहते हो इसके स्थान पर स्वयं को संसार के समक्ष कैसा स्थापित करना है यह महत्वपूर्ण होना चाहिए। वास्तविक उन्नति को भौतिक संसार मे नहीं वरन अपने मानस पटल पर करने का प्रयत्न करना चाहिए।
आत्म-ज्ञान कर्मों से अलग होने की शिक्षा कदापि नहीं देता बल्कि आत्मज्ञानी व्यक्ति के कार्य अधिक विवेकपूर्ण व तर्कसंगत सिद्ध होते हैं। व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास के लिए जिसमें उसका शारीरिक व आत्मिक दोनों विकास शामिल हैं, भगवान ने स्पष्ट कहा है-
रागद्वेषविमुक्तैस्तु विषयानिंद्रियैश्चर्ंं।
आत्मवश्यैर्विधेयात्मा प्रसादमधिगच्छति॥ 
(अध्याय 2, श्लोक 64)
अर्थात- समस्त राग तथा द्वेष से मुक्त एवं अपनी इंद्रियों को संंयम द्वारा वश मे करने में समर्थ व्यक्ति भगवान की पूर्ण कृपा प्राप्त कर सकता है।

भगवान की पूर्ण कृपा प्राप्त होने के पश्चात व्यक्ति शाश्वत आनंद को प्राप्त होता है और यही जीवन का लक्ष्य है। निस्संदेह हम सभी जीवन के उस असीम आनंद को अवश्य ग्रहण करेंगे।



Philosophy from Romanch. Thoughts of true life, Struggle of harsh life and technique to find victory.

Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ शिवलिंग की कथा(Story of Kedarnath Shivlingam) Mythology

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे हिमालय की गोद मे स्थित केदारनाथ धाम पांचवा ज्योतिर्लिंग तथा छोटा चार धाम मे से एक धाम भी है। सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है। केदारनाथ शिवलिंग की कथा भगवान शिव के पांचवे ज्योतिर्लिंग का नाम केदारनाथ है जिसकी पौराणिक कथा दी जा रही है। भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण बदरिकाधाम(बद्रीनाथ) मे रहकर तपस्या किया करते थे। एक बार उन्होने एक पार्थिवशिवलिंग बनाया और उसकी अराधना करने लगे। उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वे शिवलिंग मे विराजकर उनकी प्रार्थना स्वीकार करें।  उनकी प्रार्थना पर भगवान शिव उस केदारतीर्थ मे प्रकट हुए और वहीं स्थित हो गए। भगवान के इस स्वरूप का नाम केदारनाथ हुआ।

पश्चिमी एवं भारतीय संस्कृति में अंतर । Difference between Western and Indian civilization. by the romanch

पश्चिम तथा भारतीय संस्कृति में अंतर पश्चिमी संस्कृति और भारतीय दोनों ही संस्कृतियों ने अच्छाई , बुराई , धर्म , ईश्वर , मोक्ष , मुक्ति , पाप-पुण्य , स्वर्ग आदि के विषय में सदियों से चर्चा की है। हज़ारों दृष्टिकोणों के बाद भी किसी ऐसे सटीक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है कि परम सत्य कैसा है। क्या है। वस्तुतः हम इतने समय के पश्चात भी भूमि पर ही हैं। ऐसे मे ये जानना आवश्यक है कि हमने दोनों शैलियों के मध्य क्या अंतर पाया ? ईश्वर और भगवान मे अंतर पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ईश्वर ने अपना संदेश किसी व्यक्ति के द्वारा भेजा , उसी व्यक्ति ने लोगों को उसके विषय मे बताया। उसने ईश्वर के यश की कहानियां सुनाई और तमाम और बातें बताई किंतु उसमें ईश्वर के विषय मे अधिक पता न चला। भारतीय संस्कृति मे भगवान और ईश्वर दो अलग-अलग अर्थ वाले शब्द हैं। भगवान ऐसे महान व्यक्तियों को कहते हैं जिन्होनें हमारे जैसे ही जन्म लिया , इस धरती पर घूमे , जिनका जीवन हमारे जीवन से अधिक संघर्षपूर्ण रहा किंतु उन्होनें कभी हार नहीं मानी। वे आगे बढ़ते गए और उसके संकल्प , उसकी क्षमताओं को हमने सामान्य मनुष्य से बढ़कर मा...

राखी: भाई बहन का प्रेम । रोमांच । rakhi | love between brother and sister | The Romanch |

राखी पिछले चार दिन से सीमा उदास थी। हो भी क्यों न , राखी जो आ रही थी। हर बार उसके भैया उसके घर आते थे। दस साल के बच्चे की मां अपने भैया के सामने बच्ची हो जाती थी। प्रेम से राखी बांधती थी। जबरदस्ती मिठाई खिलाती थी और रुपए के लिए जिद करती थी। शादी के इतने सालों के बाद जब दूसरों की अपेक्षाओं मे वो कुशल गृहिणी , गम्भीर स्त्री , परिपक्व मां थी , वहीं अपने भैया के लिए वह अब भी लाडो थी , गुड़िया थी जिनके सामने वह एक साथ हंस भी सकती थी , रो भी सकती थी और गुस्सा भी हो सकती थी। इतने सालों से जिस भाई से इतना प्यार , इतना दुलार करती थी वह इस साल नहीं आ सकता था यह सोचकर वह छुप-छुप कर रोए जा रही थी। कैसे आता उसका भाई , वह तो आठ महीने पहले इस संसार को छोड़ कर ही चला गया है। महीनों तक वह रोई , बीमार भी हो गई और फिर ठीक होकर घर आ गई। रोना तो बंद हो गया था पर भैया की सूरत आंखो से न गई थी , उनका दुलार न भूल पायी थी। रह-रह कर वो याद आ ही जाते थें लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो गई। रोना बंद हुआ पर चार दिन पहले जब बाजार मे राखियों की दूकान देखी तो फिर से वही चालू हो गया। गोलू ने तो पूछा ...