Skip to main content

महाकालेश्वर महादेव की कथा(Story of Mahakaleshwar Shivlingam) Mythology

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग


बारह ज्योतिर्लिंगों मे तीसरे स्थान पर आने वाला उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर अनेकों पौराणिक कथाओं मे वर्णित हो चुका है।


सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है।

महाकालेश्वर महादेव की कथा

उज्जैन नगरी उस समय अवंति नाम से प्रसिद्ध थी। यहां वेदप्रिय नाम के एक सत्पुरुष ब्राह्मण रहते थे। वे बड़े धर्मपरायण एवं सत्यनिष्ठ थे, सदा शिवभक्ति मे लगे रहते थे। समय आने पर वे शिवलोक को प्राप्त हुए।

वेदप्रिय के चार पुत्र थे जो सत्कर्मों मे उन्हीं के समान थे। देवप्रिय, प्रियमेधा, सुकृत एवं सुव्रत नाम के वे चार ब्राह्मण कुमार शिवभक्ति मे सदैव संंलग्न रहते थे। उनकी भक्ति व सत्यता की चर्चा उस समय चारों दिशाओं मे होने लगी। अवंति का नाम भक्ति के बारे मे विख्यात हो गया।

उस समय रत्नमाल पर्वत पर दूषण नाम के एक दुष्ट राक्षस ने ब्रह्मदेव की अराधना करके वरदान प्राप्त किया और धर्म, वेद और धर्मात्माओं पर चढ़ाई करने लगा। एक बड़ी सेना लेकर उसने अवंति पर भी चढ़ाई की।

एक तरफ धर्मनगरी अवंति मे शिवजी के चार महान भक्त और दूसरी तरफ दूषण की विकराल सेना। लोग डरने लगे, राज्य के अन्य ब्राह्मण भागने लगे तब उन चार वेदप्रिय पुत्रों ने सभी से बिना भयभीत हुए शिवजी की अराधना करने को कहा और स्वयं भी प्रार्थना मे लग गए। 

दूषण अपनी सेना के साथ उसी स्थान पर पहुंच गया जहां चारों भक्त अन्य भक्तोंं के साथ प्रार्थना मे लगे हुए थे। सभी को प्रार्थना करते देख दूषण ने चीख कर आदेश दिया कि इन सभी को बांध लो।

जैसे ही दैत्य भक्तों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े, उसी समय उस पार्थिव शिवलिंग के स्थान पर गड्ढा हो गया और उससे महादेव जी का महाकाल रूप बाहर आया और उसकी एक हुंकार से ही दूषण की सेना का नाश हो गया। दूषण को भी भगवान महाकाल ने समाप्त कर दिया और तब उन्होने उन चार ब्राह्मणकुमारों को सद्गति प्रदान की।

भगवान का वह महाकाल रूप उसी गड्ढे मे सदैव के लिए स्थापित हो गया जिसे महाकालेश्वर के नाम से जाना गया जिसे भगवान शिव के तीसरे ज्योतिर्लिंग के रूप मे जानते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ शिवलिंग की कथा(Story of Kedarnath Shivlingam) Mythology

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे हिमालय की गोद मे स्थित केदारनाथ धाम पांचवा ज्योतिर्लिंग तथा छोटा चार धाम मे से एक धाम भी है। सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है। केदारनाथ शिवलिंग की कथा भगवान शिव के पांचवे ज्योतिर्लिंग का नाम केदारनाथ है जिसकी पौराणिक कथा दी जा रही है। भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण बदरिकाधाम(बद्रीनाथ) मे रहकर तपस्या किया करते थे। एक बार उन्होने एक पार्थिवशिवलिंग बनाया और उसकी अराधना करने लगे। उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वे शिवलिंग मे विराजकर उनकी प्रार्थना स्वीकार करें।  उनकी प्रार्थना पर भगवान शिव उस केदारतीर्थ मे प्रकट हुए और वहीं स्थित हो गए। भगवान के इस स्वरूप का नाम केदारनाथ हुआ।

पश्चिमी एवं भारतीय संस्कृति में अंतर । Difference between Western and Indian civilization. by the romanch

पश्चिम तथा भारतीय संस्कृति में अंतर पश्चिमी संस्कृति और भारतीय दोनों ही संस्कृतियों ने अच्छाई , बुराई , धर्म , ईश्वर , मोक्ष , मुक्ति , पाप-पुण्य , स्वर्ग आदि के विषय में सदियों से चर्चा की है। हज़ारों दृष्टिकोणों के बाद भी किसी ऐसे सटीक निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है कि परम सत्य कैसा है। क्या है। वस्तुतः हम इतने समय के पश्चात भी भूमि पर ही हैं। ऐसे मे ये जानना आवश्यक है कि हमने दोनों शैलियों के मध्य क्या अंतर पाया ? ईश्वर और भगवान मे अंतर पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ईश्वर ने अपना संदेश किसी व्यक्ति के द्वारा भेजा , उसी व्यक्ति ने लोगों को उसके विषय मे बताया। उसने ईश्वर के यश की कहानियां सुनाई और तमाम और बातें बताई किंतु उसमें ईश्वर के विषय मे अधिक पता न चला। भारतीय संस्कृति मे भगवान और ईश्वर दो अलग-अलग अर्थ वाले शब्द हैं। भगवान ऐसे महान व्यक्तियों को कहते हैं जिन्होनें हमारे जैसे ही जन्म लिया , इस धरती पर घूमे , जिनका जीवन हमारे जीवन से अधिक संघर्षपूर्ण रहा किंतु उन्होनें कभी हार नहीं मानी। वे आगे बढ़ते गए और उसके संकल्प , उसकी क्षमताओं को हमने सामान्य मनुष्य से बढ़कर मा...

राखी: भाई बहन का प्रेम । रोमांच । rakhi | love between brother and sister | The Romanch |

राखी पिछले चार दिन से सीमा उदास थी। हो भी क्यों न , राखी जो आ रही थी। हर बार उसके भैया उसके घर आते थे। दस साल के बच्चे की मां अपने भैया के सामने बच्ची हो जाती थी। प्रेम से राखी बांधती थी। जबरदस्ती मिठाई खिलाती थी और रुपए के लिए जिद करती थी। शादी के इतने सालों के बाद जब दूसरों की अपेक्षाओं मे वो कुशल गृहिणी , गम्भीर स्त्री , परिपक्व मां थी , वहीं अपने भैया के लिए वह अब भी लाडो थी , गुड़िया थी जिनके सामने वह एक साथ हंस भी सकती थी , रो भी सकती थी और गुस्सा भी हो सकती थी। इतने सालों से जिस भाई से इतना प्यार , इतना दुलार करती थी वह इस साल नहीं आ सकता था यह सोचकर वह छुप-छुप कर रोए जा रही थी। कैसे आता उसका भाई , वह तो आठ महीने पहले इस संसार को छोड़ कर ही चला गया है। महीनों तक वह रोई , बीमार भी हो गई और फिर ठीक होकर घर आ गई। रोना तो बंद हो गया था पर भैया की सूरत आंखो से न गई थी , उनका दुलार न भूल पायी थी। रह-रह कर वो याद आ ही जाते थें लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो गई। रोना बंद हुआ पर चार दिन पहले जब बाजार मे राखियों की दूकान देखी तो फिर से वही चालू हो गया। गोलू ने तो पूछा ...