Skip to main content

नंदिकेश्वर की कथा (Nandikeshwar Shivlingam) गंगा की नर्मदा तक यात्रा

नंदिकेश्वर की कथा 

वैसाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को देवी गंगा दक्षिण मे जाकर नर्मदा मे आती हैं जहां वे अपनी उन सभी अशुद्धियों को धो देती हैं जो वर्ष भर मे वे पापियों के पाप धोकर इकट्ठा करती हैं। 

शिवपुराण की कोटिरुद्रसंंहिता मे वर्णित एक कथा के अनुसार एक बार एक ब्राह्मणी जिसका नाम ऋषिका था उसपर बालवैधव्य का पाप लगा। इस पाप से मुक्ति के लिए वह ब्रह्मचर्यव्रत का पालन करने लगी। वह शिवजी की भक्ति मे कठोरव्रत का पालन करने लगी।

एक दिन जब वह अपनी कठिन साधना मे लीन थी, उसी समय मूढ़ नामक एक दुष्ट, बलवान तथा मायावी दैत्य कामवासना मे पीड़ित होकर वहां आया और ब्राह्मणी के रूप पर आसक्त होकर वह उसे कामपूर्ति के लिए याचना करने लगा।

परमतेजस्विनी, तपोनिष्ठ, धर्मपरायण, शिवभक्तिलीन ब्राह्मणी उस मायावी नीच के लोभ पर रत्ती भर भी ध्यान दिए बिना अपनी साधना मे तल्लीन रही। जब मायावी दुष्ट को यह दिखा कि यह स्त्री उसकी बात पर ध्यान तक नहीं दे रही तो इसे अपना अपमान समझकर वह दुराचारी ब्राह्मणी के साथ हिंसा करने को आगे बढ़ा।

स्वयं को संकट मे पाकर ऋषिका ने शिव-शिव नाम की रट लगाई और अपनी पवित्र भक्त की रक्षा के लिए भगवान प्रकट हो गए और उनके प्रकट होते ही उनके तेज से मूढ़ भस्म हो गया।

दैत्य के मरने के बाद भगवान उस स्त्री के पास आए और उसे बताया कि वे उसकी तपस्या-व्रत से प्रसन्न हैं और उसको वरदान देने के इच्छुक हैं।ऋषिका ने शिवजी की बात पर कहा कि हे भगवन आप मुझे अपने चरणों मे स्थान दें, आप मुझे अनन्य भक्ति प्रदान करें तथा इस स्थान पर स्थापित हों। तब भगवान शिव ने वहां नर्मदा नदी के किनारे अपना लिंगस्वरूप धारण किया जिसे नर्मदेश्वर महादेव के नाम से जाना गया।

जिस समय भगवान अपने लिंग स्वरूप मे स्थापित हुए उसी समय वहां भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु और देवी गंगा भी आए और भगवान की स्तुति करने लगे।

देवी गंगा ऋषिका के भाग्य की सराहना करते हुए बोली कि वे भी वर्ष मे एक बार नर्मदा मे आएंगी जहां वे नर्मदेश्वर महादेव की अराधना करेंगी। वहां वे अपनी उन सभी अशुद्धियों का त्याग करेंगी जो एक वर्ष मे पापियों ने स्नान करके छोड़ी है।

और तभी से वैसाख की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को देवी गंगा नर्मदा मे जाती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ शिवलिंग की कथा(Story of Kedarnath Shivlingam) Mythology

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे हिमालय की गोद मे स्थित केदारनाथ धाम पांचवा ज्योतिर्लिंग तथा छोटा चार धाम मे से एक धाम भी है। सभी ज्योतिर्लिंगों की कथा शिवपुराण की कोटिरुद्रसंहिता से ली गई है। केदारनाथ शिवलिंग की कथा भगवान शिव के पांचवे ज्योतिर्लिंग का नाम केदारनाथ है जिसकी पौराणिक कथा दी जा रही है। भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण बदरिकाधाम(बद्रीनाथ) मे रहकर तपस्या किया करते थे। एक बार उन्होने एक पार्थिवशिवलिंग बनाया और उसकी अराधना करने लगे। उन्होने भगवान शिव से प्रार्थना की कि वे शिवलिंग मे विराजकर उनकी प्रार्थना स्वीकार करें।  उनकी प्रार्थना पर भगवान शिव उस केदारतीर्थ मे प्रकट हुए और वहीं स्थित हो गए। भगवान के इस स्वरूप का नाम केदारनाथ हुआ।

राखी: भाई बहन का प्रेम । रोमांच । rakhi | love between brother and sister | The Romanch |

राखी पिछले चार दिन से सीमा उदास थी। हो भी क्यों न , राखी जो आ रही थी। हर बार उसके भैया उसके घर आते थे। दस साल के बच्चे की मां अपने भैया के सामने बच्ची हो जाती थी। प्रेम से राखी बांधती थी। जबरदस्ती मिठाई खिलाती थी और रुपए के लिए जिद करती थी। शादी के इतने सालों के बाद जब दूसरों की अपेक्षाओं मे वो कुशल गृहिणी , गम्भीर स्त्री , परिपक्व मां थी , वहीं अपने भैया के लिए वह अब भी लाडो थी , गुड़िया थी जिनके सामने वह एक साथ हंस भी सकती थी , रो भी सकती थी और गुस्सा भी हो सकती थी। इतने सालों से जिस भाई से इतना प्यार , इतना दुलार करती थी वह इस साल नहीं आ सकता था यह सोचकर वह छुप-छुप कर रोए जा रही थी। कैसे आता उसका भाई , वह तो आठ महीने पहले इस संसार को छोड़ कर ही चला गया है। महीनों तक वह रोई , बीमार भी हो गई और फिर ठीक होकर घर आ गई। रोना तो बंद हो गया था पर भैया की सूरत आंखो से न गई थी , उनका दुलार न भूल पायी थी। रह-रह कर वो याद आ ही जाते थें लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य हो गई। रोना बंद हुआ पर चार दिन पहले जब बाजार मे राखियों की दूकान देखी तो फिर से वही चालू हो गया। गोलू ने तो पूछा ...

असत्य का दिया। कविता। अभिषेक सिंह। हर्ष वर्धन सिंह। रोमांच। Asatya ka diya | poem | Abhishek Singh | Harsh vardhan Singh | Theromanch

" असत्य का दिया" नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम है हर्ष वर्धन सिंह और आप आएं हैं रोमांच पर। दोस्तों  आज मै आपके सामने एक कविता प्रस्तुत कर रहा जिसे भेजा है अभिषेक सिंह ने। आइए पढ़ते हैं उनकी कविता को। सिमट रहा जो शून्य में वो सत्य खण्ड खण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है , तिलमिला रहा है सत्य घुट घुट प्रमाण में , लग गए लोग सारे छल कपट निर्माण में , मृषा मस्तक पे अलंकृत सत्यता को दण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है।   पसर रही है पशुता मनुष्य आचरण में भी , सिमट रही मनुष्यता मनुष्य के शरण में ही , व्यथित स्थिति को निरूपित दूषित सा चित्त है , षड्यंत में लगे हैं सब दोगला चरित्र है। कलुष कामित अतः करण फिर भी घमण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है।   इक अदृश्य सी सभी के हस्त में कटार है , पलक झपकते ही ये हृदय के आर पार है , विष धरे हृदय में पर मुख में भरे फूल हैं , पुष्प सदृश दिख रहे मगर असल में शूल हैं , विकट उदंडता यहाँ निर्लज्यता अखण्ड है , असत्य का दिया यहाँ तो प्रज्वलित प्रचण्ड है।   ...